गंदे पानी से शेखावत कॉलोनी व पहाड़ी मोहल्ले का मुख्य रास्ता अवरुद्ध
गंदे पानी से शेखावत कॉलोनी व पहाड़ी मोहल्ले का मुख्य रास्ता अवरुद्ध

बगड़ : चौराहा बस स्टैंड के तरफ से आने वाला मुख्य रास्ता जो पहाड़ी मोहल्ला, शेखावत कॉलोनी व मुख्य बाजार में जाने का मुख्य रास्ता जो पिछले कई महीनों से गंदे पानी के कारण अवरुद्ध हो रहा है।
जहां गंदा पानी भरा हुआ है उससे महज 50 मीटर की दूरी पर उमावि है जहां रोजाना सैकड़ों छात्र छात्रा रोजाना इस रास्ते से स्कूल आते है। यह रास्ता गंदे पानी से पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है गंदा पानी बदबू मारता है। जिससे यहां आस पास के लोगों का घरों में रहना दूभर हो रहा है। इस रास्ते से ना तो पैदल जाया जा सकता है और ना ही किसी दुपहिया वाहन की सहायता से। नगरपालिका की लापरवाही की वजह से आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन यहां पर कोई गिरता रहता है और लोगों को चोट लगती रहती है। कस्बे वासियों ने नगरपालिका प्रशासन से इस समस्या से जल्द छुटकारा दिलवाने की मांग की है।