चूरू में जहां पायलट शहीद हुए, वहां पहुंचा परिवार:माता-पिता ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, मिट्टी अपने साथ ले गए; बोले- यह अनमोल
चूरू में जहां पायलट शहीद हुए, वहां पहुंचा परिवार:माता-पिता ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, मिट्टी अपने साथ ले गए; बोले- यह अनमोल

चूरू : भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए पायलट का परिवार रविवार को चूरू के भानुदा गांव पहुंचा। यहां 9 जुलाई को विमान क्रैश हुआ था। माता-पिता ने नम आंखों और टूटे मन से उस स्थल को नमन किया, जहां बेटे की अंतिम उड़ान थमी थी। श्रद्धांजलि के प्रतीक के रूप में और वीरता व बलिदान की निशानी को सहेजने के लिए परिवार वहां की मिट्टी अपने साथ ले गया। यह दृश्य गांव में जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं।
परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शहीद को किया याद
जानकारी के अनुसार, चूरू में फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए हरियाणा के स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) का पूरा परिवार रविवार सुबह 11 बजे भानुदा गांव पहुंचा था। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर नम आंखों से शहीद लोकेंद्र सिंह को याद किया।
शहीद के पिता जोगिंदर सिंह और मां अनीता देवी ने घटनास्थल की जमीन को नमन कर बेटे को श्रद्धांजलि दी। शहीद के माता-पिता बेटे को याद कर भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। इस दौरान गांव वालों ने उनको सांत्वना दी।
शहीद के चाचा जीतेंद्र सिंह, बड़े भाई ज्ञानेंद्र सिंधु, भाभी सोनिका, भतीजी कश्वी सिंधु, जीजा विंग कमांडर नवनीत, बहन रिटायर्ड स्क्वॉड्रन लीडर अंजली, भांजे अगस्त्य सिंह, अनंज्य और बचपन के दोस्त हरीश भार्गव ने भी घटनास्थल को नमन कर श्रद्धांजलि दी।

शहीद परिवार का यहां आना बहुत भावुक पल था
भानुदा के पूर्व सरपंच विजयपाल मुहाल ने बताया- शहीद के पिता घटनास्थल से मिट्टी भी अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा- मेरा बेटा जहां शहीद हुआ है, वह मिट्टी मेरे लिए अनमोल है। पूर्व सरपंच ने बताया- इतनी बड़ी घटना के बाद शहीद के परिवार का यहां आना बहुत भावुक पल था। पूर्व सरपंच ने बताया- शहीद पायलट का परिवार करीब 2 घंटे तक घटनास्थल पर रुका और दोपहर 1 बजे परिवार वापस रोहतक (हरियाणा) के लिए रवाना हो गया।
शहीद की पत्नी डॉक्टर, बहन भी वायुसेना से रिटायर्ड
शहीद पायलट लोकेंद्र के पिता जोगेंद्र सिंधु महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट हैं। शहीद लोकेंद्र की पत्नी सुरभि सिंधु डॉक्टर हैं। बेटे की पत्नी का भाई भी एयरफोर्स में ही सूरतगढ़ में तैनात है। शहीद की बहन अंजली भी रिटायर्ड स्क्वॉड्रन लीडर हैं।
फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए थे 2 पायलट
राजस्थान के चूरू जिले में 9 जुलाई को वायुसेना का जगुआर प्लेन क्रैश हो गया था। हादसे में 2 पायलट शहीद हो गए। शहीद स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) हरियाणा के रोहतक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज (23) पाली के खिंवादी गांव के रहने वाले थे। वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट ने श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के बाद 160 किलोमीटर दूर भानुदा गांव, रतनगढ़ (चूरू) में क्रैश हो गया था। तकनीकी कारणों से पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए थे और फाइटर जेट के मलबे के पास उनके बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले थे।