फतेहपुर में टूटी सीवर लाइन और गंदगी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
फतेहपुर में टूटी सीवर लाइन और गंदगी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

फतेहपुर : आज आम आदमी पार्टी फतेहपुर के कार्यकर्ताओं ने शहर में फैली बदहाल सीवरेज व्यवस्था, टूटे पड़े चैंबर और जगह-जगह जलभराव के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव तैयब महराब ख़ान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद की लापरवाही के खिलाफ आवाज़ उठाई और साफ-सफाई को लेकर जनता की पीड़ा को सामने रखा।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नगर परिषद की विफलताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिन पर लिखा था – “फतेहपुरवासियों की जान जोखिम में डालने के लिए नगर परिषद आपका बहुत-बहुत आभार”

तैयब महराब ख़ान ने कहा:
“यह सीवरेज की समस्या सिर्फ गंदगी नहीं, ये जनता की सेहत और जीवन से खिलवाड़ है। हमने कई बार शिकायत की, परंतु प्रशासन की नींद नहीं खुली। अब आम जनता की आवाज़ गूंजेगी और सिस्टम को जवाब देना होगा।”
आम आदमी पार्टी फतेहपुर ने नगर परिषद से मांग की है कि:
- तत्काल प्रभाव से टूटे सीवर चैंबरों की मरम्मत करवाई जाए।
- जलभराव वाले क्षेत्रों की नियमित सफाई सुनिश्चित हो।
- दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही हो।
- जनता को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण दिया जाए।
पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। प्रदर्शन में शाहरुख़ लंगा, जोंटी हेतमसर, वासिद, वसीम, रमीज़ खत्री, रमज़ान आदि पार्टी कार्यकर्ताओं का आशीष हिसारिया जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं व आते जाते राह चलते कई स्थानीय लोगों ने भी साथ दिया।