साहित्यकार बनवारीलाल मिश्र सुमन की 27वीं पुण्यतिथि पर समारोह:14 अगस्त को चिड़ावा में सरकारी विद्यालय के प्रवेश द्वार का लोकार्पण, साहित्यकार होंगे सम्मानित
साहित्यकार बनवारीलाल मिश्र सुमन की 27वीं पुण्यतिथि पर समारोह:14 अगस्त को चिड़ावा में सरकारी विद्यालय के प्रवेश द्वार का लोकार्पण, साहित्यकार होंगे सम्मानित

चिड़ावा : राजस्थानी भाषा के कवि और साहित्यकार बनवारीलाल मिश्र ‘सुमन’ की 27वीं पुण्यतिथि पर 14 अगस्त को सुमन स्मृति साहित्य सम्मान समारोह होगा। यह कार्यक्रम राजकीय जमानदास अडूकिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा में आयोजित किया जाएगा। समारोह में शशिकांत रामगोपाल मिश्र द्वारा निर्मित विद्यालय प्रवेश द्वार का लोकार्पण होगा।
समारोह की तैयारियों को लेकर परशुराम भवन में प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में शेखावाटी के साहित्यकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में सुमन का साहित्य भी वितरित किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उद्यमी हुकुमचंद लांबी वाला ने की। इसमें पूर्व पालिका चेयरमैन रामगोपाल मिश्रा, जिला संघचालक अनिल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा और विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा मौजूद रहे। साहित्यकार मोतीलाल लाटा, डॉ. शंभू पंवार और शिक्षाविद प्रदीप मोदी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने बैठक में हिस्सा लिया। आयोजन की सफलता के लिए एक समिति का गठन भी किया गया।