दीपपुरा गांव में हुई भारतीय किसान संघ की बैठक
दीपपुरा गांव में हुई भारतीय किसान संघ की बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : निकटवर्ती गांव दीपपुरा में भारतीय किसान संघ की शनिवार सायं 5 बजे बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सेवा निवृत्त सहायक कृषि अधिकारी दुली चंद सैनी ने की एवं मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख दिनेश गोरसिया थे तथा भारतीय किसान संघ गुढ़ागौड़जी के तहसील मंत्री नरेन्द्र सिंह थे एवं तहसील प्रचार प्रमुख नागर मल सैनी थे। बैठक में गोरसिया ने किसानों को जैविक खेती , प्लास्टिक से होने वाले नुकसान इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सैनी द्वारा उपस्थित किसानों को जैविक खाद बनाने की विधि बताई गईं तथा सर्वसम्मति से ग्राम दीपपुरा की भारतीय किसान संघ की ग्राम इकाई का गठन किया गया जिसमें सेवा निवृत्त सहायक कृषि अधिकारी दुलीचंद सैनी को अध्यक्ष, रामजी लाल सैन को उपाध्यक्ष तथा जगमाल सैनी को मंत्री बनाया गया है तथा शेष पदाधिकारियों की घोषणा बाद में अध्यक्ष की सहमति से की जाएगी।अंत में प्रांत प्रचार प्रमुख गोरसिया ने तहसील की सभी ग्राम इकाइयों का उदयपुरवाटी में 23 जुलाई को एक दिन का अभ्यास शिविर आयोजित करने की सूचना दी गई। इस अवसर पर दुलीचंद, हंसराज, रामावतार, पप्पू राम, पृथ्वी सिंह, बनवारीलाल, जयराम, कुल्डाराम, बनवारीलाल सैनी, फूलचंद, महावीर प्रसाद, आदि दर्जनों किसान बैठक में उपस्थित रहे।