शिवभक्त इस्लामपुर डाकघर से ले सकते हैं गंगाजल
शिवभक्त इस्लामपुर डाकघर से ले सकते हैं गंगाजल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है। सावन महीने में गंगाजल की विशेष मांग रहती है। शिव भक्त शिवालियों में गंगाजल से भोले का जलाभिषेक करते हैं। सावन का महीना शुरू होते ही कस्बे के मुख्य डाकघर में गंगाजल की शीशियां पहुंच गई है। पोस्ट मास्टर राकेश कुलहरि ने बताया कि हमारे पास गंगाजल की शीशियां पर्याप्त मात्रा में है। जिन शिव भक्तों को गंगा जल की आवश्यकता हो वो निर्धारित राशि देकर डाकघर से गंगाजल की शीशी प्राप्त कर सकते है।