[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान कायमखानी महासभा एवं इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान कायमखानी महासभा एवं इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया

राजस्थान कायमखानी महासभा एवं इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान कायमखानी महासभा ओर इंसानियत एकता सेवा समिति” के संयुक्त अभियान में रेल्वे कब्रिस्तान ओर कायमखानी छात्रावास में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें राजस्थान कायमखानी महासभा अध्यक्ष मुंशी खान चाँदखानी, कायमखानी छात्रावास अध्यक्ष जब्बार खान अलफखानी, सलामुद्दीन खान रुकनखानी, ज़ाकिर खान के.के., महबूब खान नशवान, पप्पू खान, गफ्फार खान, ‌ जाफर खान, सुलेमान मनिहार, अख्तर खान, अल्ताफ खान आदि उपस्थित रहे।  जिसमें जिला अध्यक्ष मुंशी खान ने कहा कि हमारी महासभा ‌वृक्षारोपण कार्यक्रम को पिछले 15 सालों से निरन्तर करती आ रही है ओर हमारी सोच है कि हमारा भारत हरा भरा रहे ‌ और पर्यावरण स्वच्छ रहे। बरसात के मौसम में हर इंसान को पेड़ पौधे लगाने चाहिए यह हमारे पर्यावरण को स्वस्थ रखता है और हमें शुद्ध हवा प्रदान करता है आज हमने कई जगहों पर हरियालो राजस्थान के तहत पेड़ पौधे लगाए और उनकी जिम्मेदारी ली। इंसानियत एकता सेवा समिति ने भी पौधारोपण मुहिम चला रखी है।

Related Articles