[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा पिलानी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा पिलानी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से संपन्न

अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा पिलानी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा की पिलानी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर दीप प्रज्वलन व आरती के साथ हुआ।

समारोह की अध्यक्षता झुंझुनूं जिला अध्यक्ष राजेश जांगिड़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश राजनीतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनरूप जांगिड़ उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में दिल्ली से उपप्रधान कन्हैया लाल जांगिड़, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनिता जांगिड़, मंडावा, सूरजगढ़, नवलगढ़, चिड़ावा व झुंझुनूं के तहसील अध्यक्ष एवं पूर्व पदाधिकारी मंचासीन रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। तत्पश्चात तहसील अध्यक्ष मामचंद जांगिड़ की नेतृत्व में गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। बनारसीलाल व मुकुंदाराम संरक्षक, शर्मिला जांगिड़ महिला अध्यक्ष, बनवारी लाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश, अजनेश व दिलीप उपाध्यक्ष, रामनिवास महामंत्री, महेश मंत्री, अनिल कोषाध्यक्ष, महावीर संगठन मंत्री, सुरेंद्र प्रचार मंत्री, डॉ जयप्रकाश मीडिया प्रभारी सहित 8 अन्य को सदस्य बनाया गया।

समारोह में अनेक गणमान्य जांगिड़ बंधु उपस्थित रहे। अंत में तहसील अध्यक्ष मामचंद जांगिड़ ने सभी का आभार जताया। मंच संचालन रामनिवास जांगिड़ ने किया।

Related Articles