रालसा स्कीम “सृजन की सुरक्षा” के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यकम शनिवार को
रालसा स्कीम "सृजन की सुरक्षा" के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यकम शनिवार को
चूरू : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार शनिवार, 19 जुलाई को सवेरे 08.45 बजे रालसा स्कीम “सृजन की सुरक्षा” के सफल क्रियान्वयन हेतु चूरू के रामसरा गांव के खेल मैदान में वृक्षारोपण कार्यकम आयोजित किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने बताया कि इस कार्यकम में ग्राम पंचायत खासोली में वर्ष 2025 में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका के परिवार द्वारा 11 पौधे लगाए जाएंगे तथा प्रत्येक बालिका को एक विशिष्ट पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विशिष्ट पहचान पत्र चयनित परिवारों एवं बालिकाओं को विधिक सेवा संस्थानों तक पहुंचने और आवश्यक सहायता प्राप्त करने के लिए सम्पर्क बिन्दु के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।