क्लस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में 40 टीमें:राजोता में अंडर-14, 17 और 19 वर्ग के मुकाबले शुरू, डीएसपी ने किया उद्घाटन
क्लस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में 40 टीमें:राजोता में अंडर-14, 17 और 19 वर्ग के मुकाबले शुरू, डीएसपी ने किया उद्घाटन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड स्थित विवेकानंद संस्थान में सीबीएसई क्लस्टर की 14वीं कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। डीएसपी जुल्फीकार अली ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों – अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 की कुल 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच हनुमानगढ़ और गुरुकुल ग्लोबल के बीच खेला गया।
डीएसपी अली ने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने की सकारात्मक प्रेरणा है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। युवाओं को खेलों के जरिए सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए । शिक्षा के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करना छात्रों का ध्येय होना चाहिए। कबड्डी जैसे देशी खेलों में हमारी संस्कृति और विरासत छिपी हुई है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी अवसर मिलता है
कार्यक्रम में स्वामी प्रशांतानंद महाराज और अजय सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता अशोक सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम में गोकुल चंद सैनी, नौरंगलाल सैनी, निरुपमा यादव, पिंकी, अनूप सैनी, बंशीलाल, प्रमोद शास्त्री समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।