[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तातीजा की पहाड़ियों में पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर जब्त:तातीजा और खरखड़ा वन क्षेत्र में कार्रवाई, ड्राइवर भागे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तातीजा की पहाड़ियों में पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर जब्त:तातीजा और खरखड़ा वन क्षेत्र में कार्रवाई, ड्राइवर भागे

तातीजा की पहाड़ियों में पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर जब्त:तातीजा और खरखड़ा वन क्षेत्र में कार्रवाई, ड्राइवर भागे

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के प्रतिबंधित क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई की। विभाग ने खरखड़ा और तातीजा वन क्षेत्र से दो ट्रैक्टर जब्त किए है। कार्रवाई के दौरान खनन में लगे लोग मौके से फरार हो गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि ये कार्रवाई उप वन संरक्षक झुंझुनूं के निर्देश पर की गई। एक ट्रैक्टर खरखड़ा में गौशाला के पास से पकड़ा गया। दूसरा ट्रैक्टर तातीजा से जब्त किया गया। दोनों ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई में क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेडिया के नेतृत्व में टीम शामिल थी। टीम में वनपाल विजेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, वनपाल संजय चौधरी और सहायक वनपाल सत्यवान पूनिया थे। साथ ही जितेंद्र कुमार, वनरक्षक अरुण कुमार सैनी और महीपाल रणवा भी मौजूद थे। जब्त किए गए ट्रैक्टरों में से एक को वन चौकी सिंघाना और दूसरे को रेंज कार्यालय खेतड़ी में रखा गया है।

Related Articles