वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन के खिलाफ दो ट्रैक्टर जब्त
तातीजा की पहाड़ियों में पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर जब्त:तातीजा और खरखड़ा वन क्षेत्र में कार्रवाई, ड्राइवर भागे

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के प्रतिबंधित क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई की। वन विभाग ने खरखड़ा वन क्षेत्र और तातीजा वन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि उप वन संरक्षक झुंझुनूं के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम ने अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा।
ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए, लेकिन वन विभाग की टीम ने पीछा कर दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। एक ट्रैक्टर को खरखड़ा में गौशाला के पास और दूसरे ट्रैक्टर को तातीजा में पकड़ा गया। दोनों ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ वन अधिनियम 1953 की धारा 30, 32, 33, 41 और 42 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई करने वाली टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेडिया के नेतृत्व में वनपाल विजेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, वनपाल संजय चौधरी, सहायक वनपाल सत्यवान पूनिया, जितेंद्र कुमार, वनरक्षक अरुण कुमार सैनी और महीपाल रणवा शामिल थे। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।