शहरी किसानों के लिए बिजली बिल माफी की मांग:उदयपुरवाटी में ग्रामीण फीडर से जुड़े किसानों ने सौंपा ज्ञापन
शहरी किसानों के लिए बिजली बिल माफी की मांग:उदयपुरवाटी में ग्रामीण फीडर से जुड़े किसानों ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में शहरी क्षेत्र के किसानों ने बिजली निगम के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। किसान नेता धन्नाराम सैनी के नेतृत्व में किसानों ने बिजली बिल माफी की मांग की है। किसानों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में उन्हें ग्रामीण फीडर से बिजली आपूर्ति मिलती है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के बिजली बिल माफ कर दिए हैं। इसलिए उनके बिल भी माफ किए जाने चाहिए। किसानों ने बताया कि उन्हें ग्रामीण फीडर से जुड़े होने के बावजूद 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है। ज्ञापन देने वालों में केशरदेव सैनी, मोहनलाल सैनी, कमलेश सैनी, दुर्गाप्रसाद सैनी, समदर सैनी और राजेंद्र सैनी शामिल थे।