[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विवाहिता से रेप के आरोपी ने बनाया वीडियो,कहा-मैं निर्दोष हूं:सहमति से रिलेशन था; ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपए लिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विवाहिता से रेप के आरोपी ने बनाया वीडियो,कहा-मैं निर्दोष हूं:सहमति से रिलेशन था; ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपए लिए

विवाहिता से रेप के आरोपी ने बनाया वीडियो,कहा-मैं निर्दोष हूं:सहमति से रिलेशन था; ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपए लिए

झुंझुनूं : झुंझुनूं में विवाहिता से रेप के आरोपी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसने कहा-मुझे मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। हमारा रिलेशन सहमति से था। महिला के दो जेठ ने मेरे साथ मारपीट की। अब तक 8 लाख रुपए दे चुका हूं। आरोपी ने पुलिस से सही जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के मंडावा थाना के रंजीपुरा गांव निवासी आरोपी निखिल कुमार स्वामी ने वीडियो बनाकर कहा- मुझ पर गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जबकि यह मामला रंजिश, ब्लैकमेल और पारिवारिक षड्यंत्र का है।

क्या है मामला

आरोपी निखिल के खिलाफ 19 जून 2025 को थाना मंडावा में एक विवाहिता ने रेप, जबरन वसूली, धमकी देने और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया था। आरोपी निखिल ने वीडियो में बताया- 2020 में मैं ई-मित्र चलाता था। इसी दौरान महिला से बातचीत हुई। महिला ने वैवाहिक जीवन में परेशानियों का हवाला देकर नजदीकी बढ़ाई। महिला ने एक बच्ची को जन्म देने के बाद यह दावा किया कि वह मेरी संतान है।

इसके बाद महिला ने पैसे मांगना शुरू कर दिया। अब तक मैं 8 लाख रुपए महिला, उसके पति और रिश्तेदारों के खाते में डाल चुका हूं। महिला के रिश्तेदार दो पुलिस में हैं। उन्हीं के प्रेशर में झूठा मुकदमा कराया गया। अक्टूबर 2023 में महिला के पति और जेठों ने मुझे पीटा। मैंने गांव छोड़ दिया और जयपुर चला गया। महिला ससुराल से अलग होकर सीकर में रहने लगी। इसके बाद दोबारा हमारी मुलाकात होने लगी। मैंने रिश्ता खत्म करने की कोशिश की तो मुझ पर मुकदमा दर्ज करा दिया।

पिता ने पुलिस को सौंपे सबूत

आरोपी निखिल ने बताया- मेरे पिता ने 30 जून को उप अधीक्षक और 1 जुलाई को जिला पुलिस अधीक्षक को सबूत सौंपे। इसमें बैंक ट्रांजैक्शन, वॉयस रिकॉर्डिंग, चैट्स, फोटो और महिला के खुद के बयानों के प्रमाण थे। इसके बावजूद उसके खिलाफ न तो कोई कार्रवाई हुई न ही मेरी तरफ से एफआईआर दर्ज की। मेरी सुनवाई नहीं हो रही है। मुझे न्याय चाहिए।

Related Articles