रामदेवरा में कुमावत धर्मशाला से प्रशासन द्वारा टिन शैड हटाने के विरोध में प्रगतिशील प्रजापति समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
रामदेवरा में कुमावत धर्मशाला से प्रशासन द्वारा टिन शैड हटाने के विरोध में प्रगतिशील प्रजापति समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : प्रगतिशील प्रजापति समाज खेतड़ी ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आस्था के प्रतीक रामदेवरा में स्थित कुमावत धर्मशाला में वैध टिन शैड को बिना किसी सूचना के प्रशासन द्वारा हटाने पर विरोध जताया गया है।
समाज ने दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर रामावतार वर्मा, एडवोकेट सुभाष कुमावत, इंद्रपाल वर्मा, संजय जलंद्रा, मोहनलाल, मूलचंद, एडवोकेट शेरसिंह, एडवोकेट सुनीता कुमावत, रणवीर जलन्द्रा, एडवोकेट मनोज कुमावत, मनजीत जलंद्रा आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
समाज ने प्रशासन की इस कार्रवाई को अनुचित बताया है और जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से समाज ने अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया है और न्याय की मांग की है।