[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : श्री खेतरपालजी महाराज क्रिकेट प्रतियोगिता तोगड़ा खुर्द का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : श्री खेतरपालजी महाराज क्रिकेट प्रतियोगिता तोगड़ा खुर्द का समापन

श्री खेतरपालजी महाराज क्रिकेट प्रतियोगिता तोगड़ा खुर्द का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : तोगड़ा खुर्द तन बास नानक में श्री खेतरपाल जी महाराज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू थे। समारोह की अध्यक्षता जीताराम खीचड़ द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामजीलाल वर्मा, फूलचंद स्वामी, कुरड़ाराम खीचड़, छोटूराम श्योराण मंच पर उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने खेत्रपाल महाराज को नमन करते हुए कहा कि इस तरह के खेल महोत्सव समाज में सामाजिक समरसता की स्थापना कर युवाओं को रचनात्मक दिशा देते हैं, उन्होंने विजेता टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बाकी सभी टीमों के समस्त खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर करणीराम खीचड़, दिनेश खीचड़, सुरेंद्र खीचड़, अनिल खीचड़, सांवरमल खीचड़, गिरधारी लाल मूंड, ओमप्रकाश मूंड, रामकरण श्योराण, जगदीश जालोपिया, रणजीत श्योराण, उमेश जालोपिया, बनवारी टेलर, मनोहर श्योराण, हरिराम श्योराण, रामावतार धींवा, विकास धींवा, अनुज श्योराण, मुकेश खीचड़, कृष्ण राहड़, अजय श्योराण, चांद सिंह, नरेश महला, सांवरमल खीचड़, सहित पंचायत के गणमान्य लोग, टीमों के खिलाड़ी व बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।

Related Articles