कोरियर ऑफिस के सामने से बाइक चोरी, पंचर होने के कारण छोड़ गया था कर्मचारी, सीसीटीवी में दिखे चोर
कोरियर ऑफिस के सामने से बाइक चोरी, पंचर होने के कारण छोड़ गया था कर्मचारी, सीसीटीवी में दिखे चोर

सीकर : सीकर के दादिया थाना इलाके में कोरियर ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी ने पंचर होने के चलते बाइक रात को ऑफिस के सामने खड़ी कर दी थी। सुबह जब वह वापस लौटा तो उसे बाइक नहीं मिली। जब उसने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें 4 चोर नजर आ रहे हैं।

सीसीटीवी में दिखाई दिए चोर
पिपराली निवासी रामावतार सैनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि उनका बेटा संदीप सैनी पिपराली गांव में स्थित शैडोफैक्स कोरियर ऑफिस में काम करता है। 16 जुलाई की रात करीब 9 बजे बाइक पंचर होने के चलते उसने बाइक को ऑफिस के सामने खड़ा कर दिया था। 17 जुलाई की सुबह 7:30 बजे के करीब जब वह आया तो उसे बाइक नहीं मिली। जब उसने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि सुबह 5:07 बजे 4 चोर एक बाइक पर बैठकर आते हैं। इनमें से दो चोर बाइक को चोरी करके वहां से फरार हो जाते हैं।

चोरी की बाइक पर बैठकर फरार हुए
संदीप के मुताबिक पहले दो चोर बाइक की तरफ आते हैं और फिर चेक करके वापस चले जाते हैं। इसके बाद दूसरे दो चोर बाइक की तरफ आते हैं और बाइक को वहां से लेकर फरार हो जाते हैं। संदीप के मुताबिक उन्होंने अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि बाइक आगे उदयपुरवाटी की तरफ नहीं गई। आशंका है कि पिपराली से कटराथल की तरफ निकलने वाले रास्ते पर चोर बाइक ले गए हो।