रींगस में नंदी पर धारदार हथियार से किया हमला:एक मीटर लंबा हुआ घाव, 35 टांके लगे; पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
रींगस में नंदी पर धारदार हथियार से किया हमला:एक मीटर लंबा हुआ घाव, 35 टांके लगे; पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में गुरुवार रात को एक नंदी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। नंदी के शरीर पर तलवारनुमा धारदार हथियार से किए गए हमले में एक मीटर लंबा और चार इंच गहरा घाव था। स्थानीय पार्षद राकेश भादूपोता को वार्डवासियों से सूचना मिलने पर गोरक्षक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने नंदी को काबू में लेकर घाव की सफाई की और 35 टांके लगाकर उपचार किया। सावन के पवित्र माह में नंदी पर हुए इस क्रूर हमले से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी की मांग की है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि टीम गठित कर हमलावर की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।