[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कंप्यूटर अनुदेशक होने के बावजूद कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करने को तरस रहे हैं विद्यार्थी कंप्यूटर अनुदेशक ने करवा रखा है डेपुटेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कंप्यूटर अनुदेशक होने के बावजूद कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करने को तरस रहे हैं विद्यार्थी कंप्यूटर अनुदेशक ने करवा रखा है डेपुटेशन

कंप्यूटर अनुदेशक होने के बावजूद कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करने को तरस रहे हैं विद्यार्थी कंप्यूटर अनुदेशक ने करवा रखा है डेपुटेशन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले के रानोली कस्बे के पास पालासरा ग्राम पंचायत के टोडी माधोपुरा के सरकारी विद्यालय कंप्यूटर अनुदेशक का पद भरा होने के बावजूद भी खाली है विद्यालय में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक जाकिर  पिछले दो वर्ष से टोडी माधोपुरा के विद्यालय में कागजों में ड्यूटी करता है।  डेपुटेशन पर सीकर एसडीएम कार्यालय निर्वाचन शाखा में ड्यूटी लगवा रखी है। विद्यार्थियों के अभिभावकों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्यालय भवन के सामने प्रदर्शन कर विद्यालय प्रधानाध्यापक को कंप्यूटर अनुदेशक का डेपुटेशन रद्द करवा कर नियमित रूप से विद्यालय में बुलवाने की मांग की। प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार शर्मा का कहना है। करीब पिछले दो वर्ष पहले विद्यालय में कंप्यूटर अनुदेशक के रूप में अध्यापक शाकिर अहमद की ड्यूटी लगी । ड्यूटी लगने के कुछ समय बाद ही शाकिर  ने उच्च अधिकारियों से मिली भगत करके अपना डेपुटेशन सीकर उपखंड अधिकारी कार्यालय निर्वाचन शाखा में करवा लिया। उसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्या द्वारा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अनेक बार लिखित में सूचना देकर कंप्यूटर अनुदेशक को विद्यालय में भेजने का प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कुछ अधिकारियों से मिली भगत के कारण अभी तक स्कूल के विद्यार्थी कंप्यूटर अनुदेशक के पद को तरस रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर डेपुटेशन जल्द ही निरस्त नहीं किया गया तो हम विद्यालय के ताला लगा देंगे और अशांति का रूप अपना कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles