सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के विरोध में सांसी समाज का मुख्यमंत्री को ज्ञापन, अनशन की दी चेतावनी
सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के विरोध में सांसी समाज का मुख्यमंत्री को ज्ञापन, अनशन की दी चेतावनी
झुंझुनूं : राजस्थान सांसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तथा पूर्व लोकपाल सवाई सिंह मलावत ने झुंझुनूं स्थित सूचना केंद्र भवन को अन्य विभाग को आवंटित करने के जिला प्रशासन के प्रस्ताव का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में मलावत ने आग्रह किया है कि झुंझुनूं कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ऐतिहासिक सूचना केंद्र भवन को किसी अन्य कार्यालय हेतु आवंटित न किया जाए। उन्होंने बताया कि यह कार्यालय वर्ष 1990 से संचालित है, जिसमें वाचनालय, पुस्तकालय, प्रदर्शनी संचालित हो रहीं हैं और समाचार पत्रों के अभिलेख सहित अनेक महत्वपूर्ण जनसंपर्क सेवाएं संचालित हो रही हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि सूचना केंद्र में 1990 से लेकर अब तक के राजस्थान पत्रिका एवं अंग्रेजी समाचार पत्रों की फाइलें सुव्यवस्थित रूप से संरक्षित हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक अमूल्य संसाधन हैं। मालावत ने इस ज्ञापन की प्रति मुख्य सचिव और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त को भी प्रेषित करते हुए आग्रह किया है कि इस ऐतिहासिक केंद्र की सभी शाखाओं को यथावत रखा जाए।
उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि यदि जिला प्रशासन सूचना केंद्र भवन का अधिग्रहण करता है तो वे कलेक्ट्रेट के समक्ष अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि चूंकि वे स्वयं जनसंपर्क विभाग के मंत्री हैं, ऐसे में जिला कलेक्टर द्वारा विभागीय भवन को अन्य विभाग को क्यों सौंपा जा रहा है, यह एक गंभीर प्रश्न है।
सवाई सिंह मालावत का यह कदम न केवल सूचना केंद्र के संरक्षण की लड़ाई है, बल्कि सूचना के अधिकार और विद्यार्थियों के भविष्य की रक्षा का भी प्रतीक बनकर सामने आया है।