स्मार्ट मीटर को लेकर चंवरा चौफूल्या में ग्रामीणों ने बैठक कर किया विरोध प्रदर्शन
स्मार्ट मीटर और विद्युत विभाग की मनमानी के विरोध में उदयपुरवाटी के भैरूं घाट में 19 को होगी बड़ी बैठक, 26 जुलाई को सीकर में सांसद अमराराम के नेतृत्व में कई जिलों के किसानों की होगी बड़ी सभा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : अरावली चेतना संस्थान सेवा समिति व किसान सभा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चंवरा चौफूल्या में गुरुवार को स्मार्ट मीटर के विरोध में बैठक का आयोजन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने पोंख रोड़ पर विद्युत विभाग और राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। बैठक किसान सभा के सीकर जिला सचिव ओमप्रकाश यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध किया गया। बैठक को किसान सभा के सीकर जिला सचिव ओम प्रकाश यादव, के के सैनी, नत्थूराम सैनी, महावीर खरबास, शिवराम, कैलाश सामोता, आयुर्वेद डॉ विनोद गौतम, बंसीराम जोधपुरा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
के के सैनी और नत्थू राम सैनी ने कहा कि बिजली विभाग और संबंधित ठेकेदारों के कर्मचारी इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं के मीटर से छेड़छाड़ कर मीटर को खराब बताकर स्मार्ट मीटर लगाने की सोची समझी गलत नीति अपना रहे हैं। जो विद्युत उपभोक्ताओं के साथ बड़ा धोखा है। विद्युत विभाग वर्तमान इलेक्ट्रॉनिक मीटरों से छेड़छाड़ करना बंद करें। हम किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी और ठेकेदार जबरदस्ती उपभोक्ताओं के मीटर से छेड़छाड़ करेंगे तो किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना हो सकती है जिसका जिम्मेदार स्वयं विद्युत विभाग होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के विरोध में उदयपुरवाटी के भैरूं घाट में 19 जुलाई को बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
किसान सभा के सीकर जिला सचिव ओमप्रकाश यादव ने स्मार्ट मीटर को बिजली विभाग की सबसे बड़ी लूट नीति बताया। यह राजस्थान के संपूर्ण किसान और आमजन के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में कई प्रकार की खामियां देखने को मिली है। स्मार्ट मीटर इलेक्ट्रॉनिक मीटर से तेज चलकर ज्यादा यूनिट निकालता है। जो गांवों के गरीब किसान मजदूर और आमजन की कमर तोड़ने का काम करेगा। जब पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर सही चल रहे हैं तो स्मार्ट मीटर लगाने की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान सभा स्मार्ट मीटर का पुरजोर विरोध करती है। किसान सभा राजस्थान सरकार से मांग करती है कि समय रहते स्मार्ट मीटर को लगाना बंद किया जाए वरना राजस्थान का अन्नदाता सड़कों पर उतर आएगा। स्मार्ट मीटर के विरोध में 26 जुलाई को सीकर में सांसद अमराराम के नेतृत्व में 8 -10 जिलों की बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
इस दौरान जग्गू राम सैनी, शिवराम लांबा, बालूराम, मूलचंद, बंसीराम नेवरी, भोलूराम, सेवानिवृत अध्यापक पोकर मल सैनी, बंशीधर सैनी अध्यक्ष सैनी समाज समिति जोधपुरा, कैलाश समोता, गोकुल चंद्र सैनी, बिहारी लाल सैनी, भीमाराम सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, महावीर खरबास, सांवरमल खटाणा ककराना, किसान सभा महासचिव महावीर खरबास गुढ़ागौड़जी सहित कई लोग उपस्थित रहे।