[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में कुमार मंगलम बिरला का भावुक दौरा, पिता की स्मृतियों से जुड़े मेमोरियल में हुए भावुक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में कुमार मंगलम बिरला का भावुक दौरा, पिता की स्मृतियों से जुड़े मेमोरियल में हुए भावुक

पिलानी में कुमार मंगलम बिरला का भावुक दौरा, पिता की स्मृतियों से जुड़े मेमोरियल में हुए भावुक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : बिट्स पिलानी के चांसलर एवं देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार कुमार मंगलम बिरला का पिलानी दौरा भावनाओं से सराबोर रहा। वे जब संस्थान परिसर में स्थित आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल पहुँचे, तो वहां का हर दृश्य, हर चित्र, और हर स्मृति उन्हें उनके पिता की प्रेरणादायक विरासत की ओर ले गई।

मेरे पिता मेरी प्रेरणा रहे हैं – यह भावना कुमार मंगलम बिरला के चेहरे पर स्पष्ट झलक रही थी। उन्होंने मेमोरियल में बिताए पल गहराई से अनुभव किए और स्टाफ के समर्पण को सराहते हुए कह↓ इस स्मारक को जिस सादगी और गरिमा से सहेजा गया है, वह अत्यंत सराहनीय
है। साथ ही, उन्होंने बिरला हवेली का भी दौरा किया और पिलानी के गणमान्यजनों से संवाद करते हुए कहा “पिलानी आने पर ऐसा महसूस होता है जैसे मैं अपनी जड़ों से फिर से जुड़ रहा हूं।” इस अवसर पर आदित्य बिरला ग्रुप के प्रेसिडेंट शाश्वत गांधी और स्पेशल प्रोजेक्ट्स प्रमुख नितिन मथुरिया ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

यह दौरा केवल एक प्रशासनिक निरीक्षण नहीं, बल्कि एक बेटे का अपने पिता की विरासत को नमन करने और उसे आत्मसात करने का क्षण था। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पिलानी ने एक बार फिर इतिहास और भावनाओं को एक साथ जी लिया।

Related Articles