दाऊद थीम बने चूरू शहर राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष
दाऊद थीम बने चूरू शहर राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ एवं राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता जिला कार्यकारिणी की बैठक सुभाष चौक चूरू में संपन्न हुई जिसमें शहर के राशन डीलर एसोसिएशन ने सर्व सहमति से राशन डीलर वार्ड नंबर 20 दाउद थीम को शहर अध्यक्ष घोषित किया यह घोषणा जिला अध्यक्ष सरवर खान की अध्यक्षता में हुई। जिसकी सूचना प्रदेशाध्यक्ष सरताज अहमद-एडवोकेट के आदेशानुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सारस्वत, जिला अध्यक्ष सरवर खान, दिनेश शर्मा, कासम खान चौहान, ओम प्रकाश मोटेका, लीलू खां, दयाल सिंह, राजेश सोनी, सुमेर सिंह, सलीम खान दिलावरखानी, मोहसिन अली, अली हसन आदि उपस्थित रहे। आपको अध्यक्ष बनने पर सभी ने फूल मालाओं से स्वागत किया और हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । दाऊद थीम ने सभी का आभार व्यक्त किया।