बिजली विभाग ने क्षतिग्रस्त पोल को ठीक किया:वाहनों की टक्कर और खराब मौसम से टेढ़े हो गए थे, लोगों को था हादसों का डर
बिजली विभाग ने क्षतिग्रस्त पोल को ठीक किया:वाहनों की टक्कर और खराब मौसम से टेढ़े हो गए थे, लोगों को था हादसों का डर

चिड़ावा : चिड़ावा में बिजली विभाग ने झुंझुनूं रोड और स्टेशन रोड पर स्थित खतरनाक हाइटेंशन लाइन के पोलों की मरम्मत की। एक्सइएन सुरेंद्रसिंह धनखड़ और एईएन मायालाल कुमावत के निर्देश पर कार्रवाई हुई। सिटी जेईएन अरुण बड़सीवाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने तीन घंटे की मेहनत से पोल ठीक किए। टीम में राजेश जांगिड़, कर्मवीर सिंह और सुभाष कुमावत शामिल रहे।
शहर में कई जगह हाइटेंशन लाइन के लोहे के खंभे क्षतिग्रस्त थे। कबूतरखाना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड, झुंझुनूं रोड पर चुंगी नाका और रेलवे स्टेशन मोड़ पर स्थित टावर वाहनों की टक्कर और खराब मौसम से टेढ़े हो गए थे। इन मार्गों से रोजाना सैकड़ों वाहन और राहगीर गुजरते हैं। विभाग ने पहले चरण में रेलवे स्टेशन के टावर को ठीक किया। फिर चुंगी नाका के टावर की मरम्मत की गई। एईएन मायालाल के अनुसार नया बस स्टैंड के पास क्षतिग्रस्त टावर को भी जल्द ठीक किया जाएगा।