[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में निर्माणाधीन मकान से वायर समेत कीमती सामान चोरी:सीसीटीवी में कैद हुए महिला-युवती सहित चोर, पुलिस को मिला सुराग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में निर्माणाधीन मकान से वायर समेत कीमती सामान चोरी:सीसीटीवी में कैद हुए महिला-युवती सहित चोर, पुलिस को मिला सुराग

सीकर में निर्माणाधीन मकान से वायर समेत कीमती सामान चोरी:सीसीटीवी में कैद हुए महिला-युवती सहित चोर, पुलिस को मिला सुराग

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में नारायणी विहार फेज 2 में निर्माणाधीन मकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर यहां से वायर सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर रिकॉर्ड हुए हैं। इनमें महिला और युवती भी शामिल है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

सीकर में RTO चौराहे के नजदीक रहने वाले सुरजीत सिंह ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका नारायणी विहार फेज 2 में प्लॉट है। जहां वर्तमान में उन्होंने मकान का काम चालू कर रखा है। ऐसे में वहां पर कंस्ट्रक्शन मटेरियल,औजार,लोहे के वायर,एसी कॉपर वायर सहित अन्य सामान रखा हुआ था। जिसकी कीमत हजारों रुपए में है।

सुबह आकर देखा तो सामान गायब मिला

रिपोर्ट में बताया- सुबह जब सुरजीत वहां पर आए तो देखा कि सामान गायब है। दीवार में लगाए गए कॉपर वायर भी गायब मिले। सुरजीत ने आसपास में काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तो देखा कि सीसीटीवी फुटेज में चार से पांच लोग नजर आ रहे हैं। जिनमें एक महिला और युवती भी शामिल है।

फुटेज के आधार जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि चोरी करने के पहले युवती ने चोरों के चेहरे पर कपड़ा भी बांधा। दोनों चोर प्लास्टिक के कट्टे में चोरी का सामान डालकर वहां आते हैं। इसके बाद सभी वहां से फरार हो जाते हैं। सुरजीत ने अपने स्तर पर आस-पड़ोस में फुटेज में दिखे चोरों का पता भी लगाया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

बता दें कि इससे पहले चोरों ने सीकर के उद्योग नगर इलाके में अक्सा मस्जिद के पास भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यहां से चोर 4 लाख रुपए की नगदी,जेवरात सहित अन्य सामान चुराकर ले गए थे। इस मामले में भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है।

अब देखिए, घटना से जुड़ी PHOTOS….

चोरो के साथ महिला और युवती भी शामिल थी। जितनी देर चोरों ने चोरी की। उस दौरान दोनों महिलाएं पास ही बैठी रही। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए।
चोरो के साथ महिला और युवती भी शामिल थी। जितनी देर चोरों ने चोरी की। उस दौरान दोनों महिलाएं पास ही बैठी रही। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए।
चोरी करने गए चोरों के मुंह पर युवती ने कपड़ा बांधा,जिससे कि चोरों के चेहरे नजर न आए।
चोरी करने गए चोरों के मुंह पर युवती ने कपड़ा बांधा,जिससे कि चोरों के चेहरे नजर न आए।

Related Articles