झुंझुनूं के बुहाना में वार्ड पंच पर जानलेवा हमला:हिस्ट्रीशीटर-उसके बेटे और साथियों ने तोड़े हाथ-पैर, जयपुर रेफर
झुंझुनूं के बुहाना में वार्ड पंच पर जानलेवा हमला:हिस्ट्रीशीटर-उसके बेटे और साथियों ने तोड़े हाथ-पैर, जयपुर रेफर

बुहाना : झुंझुनूं जिले के बुहाना क्षेत्र में जमीन विवाद में वार्ड पंच शार्दुल सिंह पर हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह, उसके बेटे लक्की और अन्य साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने शार्दुल सिंह के हाथ-पैर बुरी तरह तोड़ दिए और उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब शार्दुल सिंह ऊंटगाड़ी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह, लक्की और उनके साथियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उन पर हमला बोल दिया।
शार्दुल सिंह मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर हालत में बुहाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर किया गया। झुंझुनूं में भी उनकी स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया। घायल शार्दुल सिंह के बेटे ने बताया कि आरोपियों की ओर से पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी रिपोर्ट थाने में दी गई थी। लेकिन समय रहते पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर पहले कार्रवाई होती तो आज यह हमला नहीं होता।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश है और लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
बुहाना थानाधिकारी उमराव ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया और मेडिकल करवाया गया। थानाधिकारी ने कहा कि नामजद आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।