[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन में बेटियों को मिलेगी निशुल्क आवासीय शिक्षा:आवसीय स्कूल का हुआ उद्घाटन, 76 छात्राओं ने लिया एडमिशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन में बेटियों को मिलेगी निशुल्क आवासीय शिक्षा:आवसीय स्कूल का हुआ उद्घाटन, 76 छात्राओं ने लिया एडमिशन

पाटन में बेटियों को मिलेगी निशुल्क आवासीय शिक्षा:आवसीय स्कूल का हुआ उद्घाटन, 76 छात्राओं ने लिया एडमिशन

पाटन : पाटन कस्बे में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका का आवासीय स्कूल का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 से 12 तक की 76 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। उद्घाटन समारोह में एसीबीईओ मोहर सिंह मंगवा, एसीबीईओ महेश कुमार मीणा, नॉडल अमर सिंह मीणा, लेखाधिकारी करिश्मा कुमावत, थानाधिकारी विक्रम सिंह, सरपंच मनोज चौधरी और उप सरपंच रेखा बाई सहित शैक्षिक और गैर-शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहे।

एसीबीईओ महेश कुमार मीणा ने बताया-यह योजना समाज के कमजोर, वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। करोड़ों रुपये की लागत से बने इस आधुनिक छात्रावास में छात्राओं को नि:शुल्क आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही दैनिक उपयोग की वस्तुएं, पोशाक, स्टेशनरी, पुस्तकें और शैक्षणिक सामग्री भी प्रदान की जाएगी।

विद्यालय में पढ़ाई के अलावा खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। छात्राओं को स्काउट प्रशिक्षण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और जीवन कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शैक्षिक भ्रमण और किशोरी मेलों का आयोजन भी किया जाएगा। इन गतिविधियों से छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा।

Related Articles