स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन:विधायक और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन:विधायक और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : फतेहपुर में बुधवार को कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता क्षत्रिया बस स्टैंड पर एकत्र हुए। वहां से झंडे और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च किया। विधायक हाकम अली खान ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों के फायदे के लिए स्मार्ट मीटर लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के घरों में जबरदस्ती मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। सभापति मुस्ताक अहमद नजमी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल दोगुना आ रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस ले। कार्यक्रम में विधायक हाकम अली खान, जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, सभापति मुस्ताक नजमी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।