[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : सैनी समाज का महाकुंभ, BJP-कांग्रेस से मांगा हक:कहा- राजनीतिक अनदेखी हुई; यूपी के डिप्टी CM जनचेतना रैली में हुए शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : सैनी समाज का महाकुंभ, BJP-कांग्रेस से मांगा हक:कहा- राजनीतिक अनदेखी हुई; यूपी के डिप्टी CM जनचेतना रैली में हुए शामिल

सैनी समाज का महाकुंभ, BJP-कांग्रेस से मांगा हक:कहा- राजनीतिक अनदेखी हुई; यूपी के डिप्टी CM जनचेतना रैली में हुए शामिल

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम में रविवार को सैनी समाज का महाकुंभ हुआ। समाज के काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुई। प्रदेशभर सहित अन्य राज्यों से समाज के बडे़ बडे नेता इस महाकुंभ में शामिल हुए।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी, उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी, हरियाणा के पूर्व मंत्री अंतर सिंह सैनी, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व मंत्री रामकिशोर सैनी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, एडवोकेट सीमा समृद्धि कुशवाहा, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल सहित कई बड़े नेता सैनी जन चेतना महारैली में शामिल हुए।

महारैली में किया शक्ति प्रदर्शन

महारैली के माध्यम से सैनी समाज ने शक्ति प्रदर्शन कर दोनों ही पार्टियों को बड़ा मैसेज दिया है। इससे पहले आए हुए अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

स्वागत भाषण झुंझुनूं भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावडिया ने दिया। खेतड़ी के पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी व चेयरमैन गीता देवी ने उद्बोधन दिया। इसके बाद कार्यक्रम के संयोजक कांग्रेस नेता मुरारी सैनी ने संबोधन दिया।

गहलोत जिंदाबाद के नारे लगे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य जैसे ही मंच पर भाषण देने के लिए पहुंचे तो भीड़ ने अशोक गहलोत जिंदाबाद नारे लगाने शुरू कर दिए। काफी देर बाद भीड़ कुछ शांत हुई। उसके बाद जैसे डिप्टी सीएम जैसे मंच से भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताने लगे तो भीड़ ने फिर से अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

इस तरह कई देर तक जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी से पूरे पंडाल में कुछ देर के लिए शांति छा गई। डिप्टी सीएम ने नारे सुनकर एक बार के लिए भाषण रोक दिए। फिर दोबारा भाषण शुरू किया। नारेबाजी से एक बारगी तो समाज का कार्यक्रम राजनीतिक मंच बनाता दिखाई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही आयोजकों ने स्थिति को संभाल लिया और कार्यक्रम को राजनीतिक मंच नहीं बनाने की अपील की।

भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी

डिप्टी सीएम मोर्य ने कहा कि यह समाज का मंच था, इसलिए राजनीतिक बातें नहीं की। लेकिन यह जन सैलाब व उत्साह देखकर कह सकता हूं कि राजस्थान और केंद्र में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। दोनों ही जगह इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी।

प्रधानमंत्री पर जो भरोसा है वह आने वाले समय में देखेगा। आने वाले समय में जहां-जहां चुनाव होंगे वहा भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। इसके बाद डिप्टी सीएम झुंझुनूं में स्थित राणी सती मंदिर में पहुंचे। यहां पूजा अर्चना के बाद जांगिड़ मंगल भवन में पहुंचकर 51 शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया।

हक के लिए लड़़ना होगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के बडे़ नेताओं ने कहा कि आज सैनी माली समाज की दोनों पार्टियां अनदेखी कर रही हैं। एक बड़ा वर्ग होने के बावजूद राजनीतिक में बराबर हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है।

अपने हक के लिए लड़ाई लडनी होगी। जब तक जागरूक नहीं होंगे तब तक समाज को विकास नहीं होगा। इसके लिए अभी से कमर कस लो। यहां से प्रण लेकर जाएं कि हम हमारा हक लेकर ही रहेंगे।

इन्होंने किया संबोधित

  • उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
  • उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा
  • भाजपा प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत
  • उत्तराखंड के पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी
  • महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल
  • पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी
  • उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद सदस्य परमेश्वर लाल सैनी,
  • राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी,
  • हरियाणा के कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी
  • राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत

इन्होंने किया स्वागत

मुख्य अतिथि डिप्टी केशव मोर्य का भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने पुष्प गुच्छ, कार्यक्रम के संयोजक मुरारी सैनी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर, खेतड़ी के पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी ने साफा पहनाकर तथा पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।

इसके अलावा आए हुए अन्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सांसद नायब सिंह, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का नवलगढ़ के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, मोहनलाल सैनी, चन्द्र्रप्रकाश, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुधा पंवार, जिला मंत्री मंजू सैनी, महेश सैनी, किशोर सैनी, एईएन घडसीराम, चन्द्रप्रकाश धूपिया ने स्वागत किया।

ये मुख्य मांग

  • माली सैनी समाज को संख्या के अनुपात में राजनैतिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व मिले
  • जनगणना और ओबीसी का आरक्षण 21 बढ़ाकर 27 फीसदी करना
  • शिक्षा के क्षेत्र में समाज आगे बढ़े इसके लिए समाज की ओर से छात्रावास, व्यवसायिक क्षेत्र संस्थानों की स्थापना करना
  • समाज आर्थिक क्षेत्र में उन्नत हो इसके लिए कुटीर उद्योग, हाथ करघा उद्योग आदि को बढ़ावा मिले

इसके अलावा सामाजिक जनजागृति पैदा कर सामाजिक बुराइयां यथा मृत्युभोज, दहेज प्रथा, पुत्र जन्मोत्सव, बाल विवाह सहित दो गोत्र को ही छोड़कर शादी करने का प्रस्ताव पारित करने, समाज को आरक्षण का उचित लाभ मिल सके, इसके लिए मूल ओबीसी के आरक्षण को संख्या के अनुपात में बढ़ाने की मांग की गई।

प्रथम महिला शिक्षिण राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा प्रत्येक विद्यालय में लगाने, झुंझुनूं सहित प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में फुले दम्पति के नाम के भूमि आवंटन किया जाए, जिससे उनके नाम से पार्क, सर्किल एवं उद्यान आदि का निर्माण किया जा सके। फुले दंपती को भारत रत्न देने सहित विभिन्न मांग इस महारैली के माध्यम से की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *