कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में प्रवेशोत्सव:छात्राओं ने किया पौधरोपण, शिक्षा से बेटियां दो घरों का नाम रोशन करती हैं
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में प्रवेशोत्सव:छात्राओं ने किया पौधरोपण, शिक्षा से बेटियां दो घरों का नाम रोशन करती हैं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के गवर्नमेंट कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में बुधवार को प्रवेशोत्सव और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। गवर्नमेंट गोयनका हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ओमप्रकाश फगेड़िया ने कार्यक्रम में कहा कि बेटियां शिक्षा के माध्यम से दो घरों का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने बताया कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के बराबर काम कर रही हैं। फगेड़िया ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को बेटों के समान शिक्षा दें।
गवर्नमेंट बालिका बागला हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति मंगलहारा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अतिथियों और छात्राओं ने पौधरोपण किया। अतिथियों ने पौधों के संरक्षण पर जोर दिया। छात्राओं ने स्कूल में लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली।
संस्था प्रधान विमला देवी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुनीता सारण, तनुजा, कृष्णा पचार, शबनम बानो, सुनीता चौधरी, सुकेश, विनोद, संतोष और मोहनलाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा पचार ने किया।