काजड़ा ग्राम पंचायत के समर्थन में उतरे ग्रामीण:शिकायत को राजनीति बताया, बोले- सरपंच की छवि खराब करने की कोशिश
काजड़ा ग्राम पंचायत के समर्थन में उतरे ग्रामीण:शिकायत को राजनीति बताया, बोले- सरपंच की छवि खराब करने की कोशिश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काजड़ा में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत बनने वाले कुंड के निर्माण और उससे जुड़ी 12,000 की जमा राशि को लेकर ग्राम पंचायत के खिलाफ की गई शिकायत के विरोध में अब ग्रामीण खुलकर सामने आ गए हैं। ग्रामीणों ने इस शिकायत को ‘थोथी राजनीति’ करार देते हुए सरपंच मंजू तंवर और ग्राम पंचायत का पूर्ण समर्थन किया है।
आरोपों पर ग्रामीणों का रोष
ग्राम पंचायत काजड़ा के खिलाफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जिला कलेक्टर झुंझुनूं को की गई शिकायत में कुंड निर्माण और जमा राशि को लेकर कुछ आरोप लगाए गए थे।इन आरोपों को ग्रामीणों ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सभी बेबुनियाद हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच मंजू तंवर ने हमेशा पारदर्शिता बरती है और जब भी किसी ग्रामीण ने अपनी जमा राशि वापस मांगी, तो मूल रसीद जमा करने पर उन्हें 12,000 की राशि तुरंत लौटा दी गई।
75 से अधिक लोगों को लौटाई गई राशि
ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद भी आज लगभग 50 लोगों ने अपनी मूल रसीद जमा कराकर अपनी राशि प्राप्त की है।इससे पहले भी लगभग 25 लोग ग्राम पंचायत से अपनी जमा राशि वापस ले चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पैसों के लेन-देन में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह शिकायत केवल ग्राम पंचायत और सरपंच की छवि खराब करने की एक सुनियोजित कोशिश है।
इस मौके पर भरत नागवान, रायसिंह शेखावत, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, श्रवण कुमार ठेकेदार, सुशील मारवाल, विजय सिंह शेखावत, राजेन्द्र शर्मा, नाहर सिंह, अमीलाल मेघवाल, जय सिंह, त्रिलोक चंद, सुनील राजोरिया, महेश मनीठिया, दिनेश खाटीवाल, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, संदीप शेखावत, धर्मेंद्र बुडानिया, अशोक गुर्जर, नागरमल, रोशन लाल, सुमेर सिंह, कृष्ण कुमार, चिमनलाल, रघुवीर सिंह, मेहर चंद, कमला देवी, श्री राम, प्रभु राम, शिवकुमार मारवाल, रोहिताश बुडानिया, केशर देव प्रजापत, पवन सैनी, केवलराम सैनी, महेश धींवा, अंगेश बुडानिया, मूली देवी सहित कई अन्य लोग शामिल थे. इन सभी ने एक स्वर में ग्राम पंचायत और सरपंच मंजू तंवर के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया।