प्रदेश मंत्री लुगरिया के जन्मदिन के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, संत कबीर शिक्षा समिति और भाईचारा ग्रुप के तत्वाधान में 253 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
प्रदेश मंत्री लुगरिया के जन्मदिन के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, संत कबीर शिक्षा समिति और भाईचारा ग्रुप के तत्वाधान में 253 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया के जन्मदिन के अवसर पर संत कबीर शिक्षा समिति,चूरू और भाईचारा ग्रुप, चूरू के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर व पौधरोपण का आयोजन डाबला रोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक व अतिथियों ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा की रक्तदान महादान है, आपका रक्त किसी को नया जीवनदान दे सकता है। रक्त अमूल्य है, इसका दान अवश्य करें। राठौड़ ने लुगरिया को जन्मदिन की बधाई दी और जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक ने लुगरिया को बधाई देते हुए कहा की रक्तदान और पौधरोपण प्रकृति की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, हमारे द्वारा दान किये रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जाती है और वह रक्त उस मरीज को स्वास्थ्य लाभ में सहायता प्रदान करता है अतः बढ़ चढ़कर रक्तदान करें।
प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, सुरेश सैन बूंटिया उपाध्यक्ष नारायणी सेना, जंगशेर खान पिथिसर सरपंच, महेंद्र धानक जिलाध्यक्ष संत कबीर शिक्षा समिति, गुरु धानका सचिव संत कबीर शिक्षा समिति आदि ने लुगरिया को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें देकर रक्तदान और पौधरोपण किया। प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम में पधारे समस्त रक्तदाताओं और समर्थकों का आभार जताया और कहा मेरे जन्मदिन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए संत कबीर शिक्षा समिति और भाईचारा ग्रुप की पूरी टीम का सहयोग सदैव मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता भंवर गुर्जर, हरिराम चोपड़ा, पवन बागड़ी, सरपंच सोनू सरोहा, पार्षद विश्वनाथ जांगिड़, सलीम गोरी, विनोद सैनी, पूर्व पार्षद सांवरमल सैनी, बृजेश किराड, सुमेरमल धानका, गिरधारी धानका, सांवरमल सेन, दिलीप बावलिया, निरंजन प्रजापत, सोहनलाल सारण, मुकेश धानका छापर, प्रताप सिंह राठौड़, पवन चांवरिया, संदीप चांवरिया, सुरेंद्र चहड़िया आदि लोग सेंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहें।