सीकर में शेखावाटी यूनिवर्सिटी के VC आवास का घेराव:छात्रों ने दीवार पर लगाया ज्ञापन, छात्रसंघ चुनाव और प्रोफेसर भर्ती जल्द शुरू करने की मांग
सीकर में शेखावाटी यूनिवर्सिटी के VC आवास का घेराव:छात्रों ने दीवार पर लगाया ज्ञापन, छात्रसंघ चुनाव और प्रोफेसर भर्ती जल्द शुरू करने की मांग

सीकर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने सहित अनेक मांगों को लेकर छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने संविधान पार्क से लेकर कुलपति आवास तक आक्रोश रैली निकाली और कुलपति आवास का घेराव किया।
छात्र नेता युवराज सिंह ने कहा- छात्रसंघ यूनिवर्सिटी में आवाज बुलंद करने का एकमात्र मंच है, जिसे वर्षों से बंद रखा गया है। प्रशासन जानबूझकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबा रहा है। छात्र कुलपति को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने आवास पर पहुंचे, लेकिन कुलपति मौजूद नहीं थे। जिसके बाद छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर ही प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दीवारों पर चिपका दिए।
युवराज सिंह ने कहा- छात्रसंघ चुनाव केवल अधिकार नहीं, बल्कि छात्रों की आवाज को मंच देने का जरिया है। अगर जल्द चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, छात्र संघर्ष समिति के राहुल पिलानिया ने यूनिवर्सिटी में स्थायी प्रोफेसरों की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा- बिना स्थायी प्रोफेसरों के पढ़ाई का स्तर बेहद खराब हो चुका है। तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू हो। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा- वे अपनी मांगों को लेकर पीछे नहीं हटेंगे और जरूरत पड़ने पर सीकर की सड़कों पर भी उतरेंगे।

