ललिता ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:70 किलो भार वर्ग में अजमेर की साक्षी को हराया, नेशनल के लिए क्वालीफाई
ललिता ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:70 किलो भार वर्ग में अजमेर की साक्षी को हराया, नेशनल के लिए क्वालीफाई
सादुलपुर : सरवाड़, अजमेर में संपन्न हुई 25वीं स्टेट एलीट सीनियर महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चूरू की ललिता गुलेरिया ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के साथ उन्होंने आगामी नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।
ललिता ने फाइनल मुकाबले में अजमेर की साक्षी को 5-0 से हराकर यह जीत हासिल की। वह पूर्व में सीनियर नेशनल यूथ और एशियन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं, और उन्होंने अपनी पिछली जीत को इस प्रतियोगिता में भी बरकरार रखा।
चूरू जिला बॉक्सिंग संघ से इस प्रतियोगिता में कुल चार महिला मुक्केबाजों ने भाग लिया था, जिनमें से तीन ने पदक जीते। ललिता के स्वर्ण पदक के अलावा, अकादमी की अंजू ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में और सुनीता ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए। द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार बघेला ने बताया कि टीम के साथ गए कोच रोहित टोकस का इस सफलता में विशेष योगदान रहा।
नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन इस बार 4 से 10 जनवरी 2026 तक नोएडा में किया जाएगा। राजस्थान स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में चूरू जिले की महिला मुक्केबाजों द्वारा तीन पदक जीतने पर चूरू जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार, उपाध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश कालरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कोच रोहित टोकस और अनूप कुमार बघेला को बधाई दी और मिष्ठान वितरित किया।
पदाधिकारियों ने महिला बॉक्सिंग के क्षेत्र में इन पदकों को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में राजगढ़ से भी एम सी मैरीकॉम और निखत जरीन जैसी विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकलेंगी।

देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972715

