गौ महिमा व विशाल जागरण भंडारे का पोस्टर विमोचन
गौ महिमा व विशाल जागरण भंडारे का पोस्टर विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बारवा (नवलगढ़ ) : श्री हरिराम कामधेनु गोशाला परिसर में आगामी 28 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले गौ महिमा व विशाल जागरण भंडारे के शुभ अवसर पर मंगलवार को कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
पोस्टर विमोचन महंत योगी दास जी महाराज के सान्निध्य में हरीराम जी महाराज मंदिर में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को लेकर उत्साह प्रकट किया।
यह भव्य जागरण साधु-संतों के पावन सान्निध्य में आयोजित होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक ओम जी मुंडेल अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन में भक्ति, सेवा और भंडारे की भव्य व्यवस्था रहेगी।