सूचना केंद्र अधिग्रहण प्रकरण पहुंचा मुख्यमंत्री कार्यालय तक, जयपुर से उप निदेशक पहुंचे झुंझुनूं, पत्रकारों को दिया आश्वासन
सूचना केंद्र अधिग्रहण प्रकरण पहुंचा मुख्यमंत्री कार्यालय तक, जयपुर से उप निदेशक पहुंचे झुंझुनूं, पत्रकारों को दिया आश्वासन

झुंझुनूं : झुंझुनूं स्थित सूचना केंद्र भवन को एसीबी न्यायालय को सौंपे जाने के प्रयासों के खिलाफ पत्रकारों के विरोध के चलते प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। मामला अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर मुख्यालय से उप निदेशक कुमार अजय झुंझुनूं पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर पहले पीआरओ हिमांशु सिंह से पूरे मामले की जानकारी ली, फिर पत्रकारों से संवाद कर उनकी चिंता और मांगों को समझा। इसके बाद उप निदेशक ने जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग से मुलाकात कर इस मामले पर सारगर्भित चर्चा की। लौटकर पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कुमार अजय ने कहा कि जिला प्रशासन और सूचना विभाग दोनों ही पत्रकारों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए निर्णय लेंगे। हालांकि फिलहाल वे किसी ठोस निर्णय की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया कि जो भी फैसला होगा, वह पत्रकारों के हित में ही होगा। उप निदेशक और पीआरओ के आश्वासन के बाद पत्रकारों ने तत्कालीन उग्र आंदोलन को स्थगित कर दिया है, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक सूचना केंद्र के मामले का स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक प्रशासन की प्रेस कॉन्फ्रेंस और सरकारी समाचारों का बहिष्कार जारी रहेगा। पत्रकारों ने यह भी एलान किया कि वे पीआरओ के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से भी दूरी बनाए रखेंगे। एमडी चोपदार व मुस्लिम न्याय मंच अध्यक्ष इमरान बड़गुर्जर, नरहड़ दरगाह के पूर्व सचिव उस्मान अली मालीगांव के साथ प्रेस क्लब की बैठक में पहुंचे और पत्रकारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब भवन में दो एयर कंडीशनर लगाने की घोषणा की और भवन के नवीनीकरण में भी सहयोग देने की बात कही।