आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्सा निदेशालय के एकीकरण का विरोध कर आयुष नीति में बदलाव की मांग- डॉ कादिर हुसैन उपमुख्यमंत्री के निवास पर दिया ज्ञापन
आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्सा निदेशालय के एकीकरण का विरोध कर आयुष नीति में बदलाव की मांग- डॉ कादिर हुसैन उपमुख्यमंत्री के निवास पर दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू/जयपुर : राजस्थान राज्य आयुष नीति 2025 के अंतर्गत आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी निदेशालयों के एकीकरण के प्रस्ताव का विरोध एवं पृथक निदेशालयों की वर्तमान स्थिति बनाए रखने के संबंध में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई में विभागीय यूनानी चिकित्सा अधिकारी संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कादिर हुसैन के नेतृत्व में प्रदेश भर से आये हुए सैकड़ों यूनानी चिकित्सा अधिकारी व प्राइवेट यूनानी चिकित्सकों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है।
डा.कादिर हुसैन ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत “राजस्थान राज्य आयुष नीति 2025” के प्रारूप में आयुर्वेद, यूनानी तथा होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के पृथक निदेशालयों को एकीकृत कर एक एकल आयुष निदेशालय स्थापित करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है। जबकि हम, इस नीति के इस प्रावधान का विरोध करते हैं क्योंकि.प्रत्येक पद्धति की विशिष्ट पहचान एवं कार्य प्रणाली होती है, जो कि उनके पृथक निदेशालयों के माध्यम से ही प्रभावी रूप से संचालित होती रही है।एकीकरण से प्रशासनिक जटिलता, नीतिगत असमानता एवं संवेदनशीलता में कमी आने की पूर्ण आशंका है।इससे संबंधित तीनों चिकित्सा पद्धतियों (आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी) के विकास, अनुसंधान एवं चिकित्सा सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
भारत सरकार के अधीन भी आयुष मंत्रालय में सभी पद्धतियों के लिए स्वतंत्र बोर्ड/विभागीय व्यवस्थाएँ हैं, जिससे उनका समुचित विकास संभव हो रहा है। डॉ कादिर हुसैन ने उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा से निवेदन किया कि राजस्थान राज्य आयुष नीति 2025 में प्रस्तावित निदेशालयों के एकीकरण को निरस्त करते हुए वर्तमान पृथक निदेशालयों की व्यवस्था को यथावत रखा जाए, जिससे प्रत्येक पद्धति का स्वतंत्र विकास, अनुसंधान एवं जनसेवा सुनिश्चित की जा सके। डॉ प्रेम चंद बैरवा ने आश्वासन दिया है कि यूनानी चिकित्सा निदेशालय रहेगा।
इस अवसर पर डॉ रमाकांत शर्मा राजभवन, डॉ आदम सिसोदिया जोधपुर, डॉ अब्दुल रऊफ सैफी दौसा, डॉ पुनाराम गहलोत बाड़मेर, डॉ साबीर खान जयपुर, डॉ फरहत चौधरी, डॉ शकील खोकर सीकर, डॉ शाजिया जयपुर, डॉ लियाकत अली भुट्टो, डॉ नदीम अख़्तर झुंझुनूं, डॉ नासिर हुसैन बारां, डॉ अब्दुल रऊफ जैसलमेर, डॉ मोहम्मद रौशन, डॉ अब्दुल सत्तार पाली, डॉ जहीरुल हसन, डॉ जैनब, डॉ अकरम आदि सैकड़ों यूनानी चिकित्सक उपस्थित रहे।