सीकर में ATM से 32.69 लाख की लूट मामला:3 दिन बाद भी आरोपी फरार; 300 सीसीटीवी फुटेज देखे, दिल्ली-हरियाणा में दबिश जारी
सीकर में ATM से 32.69 लाख की लूट मामला:3 दिन बाद भी आरोपी फरार; 300 सीसीटीवी फुटेज देखे, दिल्ली-हरियाणा में दबिश जारी

सीकर : सीकर में 12 जुलाई की अलसुबह जयपुर रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 32.69 रुपए की लूट के मामले में पुलिस के हाथ तीसरे दिन भी खाली है। पुलिस को अबतक गाड़ी और आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख चुकी है। पुलिस की टीमें हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग जगह दबिश दे रही हैं।
बता दें कि सीकर में चोरों ने उद्योग नगर इलाके में जयपुर रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर 20 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। चोर फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी लेकर वारदात करने के लिए आए थे। जिन्होंने वारदात के समय रेनकोट पहना हुआ था। घटना के बाद लुटेरे झुंझुनूं की तरफ फरार हो गए थे।

मामले में सीकर सीओ सिटी IPS प्रशांत किरण का कहना है कि पुलिस की तीन टीम अब तक करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख चुकी है। अब आरोपियों की तलाश में हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग जगह दबिश दी जा रही है। बता दें कि इससे पहले सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके के बाय गांव और अजीतगढ़ कस्बे में एटीएम लूट की वारदात हो चुकी है। इन वारदात में भी पुलिस एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है।