छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग:फतेहपुर में एनएसयूआई ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- लोकतंत्र को खत्म किया
छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग:फतेहपुर में एनएसयूआई ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- लोकतंत्र को खत्म किया

फतेहपुर : फतेहपुर में सोमवार को एनएसयूआई ने छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकित चौधरी ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। चौधरी ने कहा कि पहले छात्र नेताओं को कॉलेज की छात्र राजनीति से दूर रखने के लिए चुनाव बंद किए गए थे। उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव के बिना छात्र नेता छात्र हितों की बात मजबूती से नहीं रख पा रहे हैं। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और कॉलेज के छात्रों ने एसडीएम से चुनाव जल्द बहाल करने की मांग की। इस मौके पर आसिफ खान, अंकित उदनसर, विक्रम, प्रदीप, सोमिल, आसिफ, शहनवाज, रिहान, मोनू, सुनील और संदीप समेत कई छात्र उपस्थित रहे।