[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गणेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की मांग:सेवा समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- सावन में हजाराे श्रद्धालु आएंगे, सुविधाएं बढ़ाई जाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

गणेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की मांग:सेवा समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- सावन में हजाराे श्रद्धालु आएंगे, सुविधाएं बढ़ाई जाएं

गणेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की मांग:सेवा समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- सावन में हजाराे श्रद्धालु आएंगे, सुविधाएं बढ़ाई जाएं

नीमकाथाना : नीमकाथाना गणेश्वर के गालव गंगा तीर्थ धाम की रायसल गालव गंगा सेवा समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गणेश्वर धाम में व्यवस्थाओं को लेकर मांगें रखी हैं। धाम पर सावन महीने में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी लगाने की मांग की गई।

समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि गणेश्वर स्थित गालव गंगा तीर्थ धाम पर सावन के महीने में हजारों की संख्या में कावड़िए और तीर्थयात्री आते हैं। समिति पहले से ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कर रही है। अब समिति ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की तैनाती की मांग की है।

ज्ञापन में समिति ने लाइट व्यवस्था के लिए बिजली पोल लगाने की अनुमति की भी मांग की है। साथ ही एसडीएम से स्वयं तीर्थ स्थल का निरीक्षण करने का आग्रह किया है, जिससे व्यवस्थाएं बेहतर की जा सकें और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Articles