[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोचर भूमि पर अतिक्रमण का विरोध:फतेहपुर में किसानों ने SDM को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, सर्वे करवाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

गोचर भूमि पर अतिक्रमण का विरोध:फतेहपुर में किसानों ने SDM को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, सर्वे करवाने की मांग

गोचर भूमि पर अतिक्रमण का विरोध:फतेहपुर में किसानों ने SDM को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, सर्वे करवाने की मांग

फतेहपुर : फतेहपुर में गोचर भूमि संघर्ष समिति ने सोमवार को उपखंड कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रतिनिधि सुरेंद्र साहू ने बताया कि फतेहपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चारागाह भूमि पर व्यापक अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई है। समिति ने सरकार से पूरी विधानसभा क्षेत्र में गोचर भूमि का सर्वे कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अतिक्रमण की इस प्रवृत्ति को नहीं रोका गया तो भविष्य में चारागाह भूमि पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। कार्यक्रम में किसान नेता सुरेंद्र सोहु, शाहरुख खान, गोवर्धन कुल्हरी, अशोक गोदारा, सतपाल खटकड़, विजयपाल मील, महेश कड़वासरा, कर्मवीर धायल, विकास सैनी, श्याम सिंह गोरास, बाबूलाल, सरवर खान, सुभाष सोहु, महेंद्र ज्याणी, सीताराम जेठू और शाहरुख सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles