[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर:सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, रोटरी क्लब ने युवाओं से किया आह्लान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर:सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, रोटरी क्लब ने युवाओं से किया आह्लान

रींगस में होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर:सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, रोटरी क्लब ने युवाओं से किया आह्लान

रींगस : रींगस में समाजसेविका शिक्षाविद् स्वर्गीय रीता चंद्र सक्सैना की पुण्य स्मृति में रोटरी क्लब और सर्व समाज की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 15 जुलाई को भातरों के मोहल्ले में लगेगा। शिविर की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम को समीक्षा बैठक हुई। रमेश चंद्र सक्सैना ने बैठक की अध्यक्षता की। रोटरी क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल डॉ. अजय सक्सैना ने शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। शिविर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। रोटरी सह प्रांतपाल डॉ. भंवर सिंह तखार ने शिविर की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने दल प्रभारी रोटेरियन रघुनाथ जाट एसबीआई, रोटेरियन झाबर गांधी बिजारणियां, रोटेरियन सुभाष बिजारणियां और अर्जुन सिंह से तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में रोटरी क्लब और सर्वसमाज के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Related Articles