[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण

चुनाव आयोग के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 59 बीएलओ को पहले दिन प्रशिक्षण, मंगलवार को अगला सत्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : पंचायत समिति सभागार में सोमवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी (एसडीएम) नरेश सोनी ने की। यह प्रशिक्षण निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित शिविर में दिया गया, जिसकी देखरेख चुनाव शाखा प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने की। प्रशिक्षण सत्र में ट्रेनर नत्थूसिंह, शशिकांत शर्मा, शेरसिंह लमोरिया और अनिल सोमरा ने बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने, संशोधन करने तथा अन्य तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण में बीएलओ को यह भी बताया गया कि वे किस प्रकार से नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें और अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया को पारदर्शी और नियमों के अनुसार अंजाम दें। पहले दिन कुल 59 बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भी इसी प्रकार का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें शेष बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा।बप्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी चुनावों से पूर्व मतदाता सूची को अद्यतन करना और यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम सूची में दर्ज हो तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न रह जाए।

Related Articles