गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

फतेहपुर : कस्बे के उपखंड कार्यालय पर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमे फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जहां-जहां चारागाह भूमि है वहां पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं। अतः है महोदय आपसे निवेदन है कि आप सर्वे करवाकर पूरी विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां अतिक्रमण कर रखे हैं चारागाह भूमि को खाली करवाया जाए। अगर इसी तरह अतिक्रमण होते रहे तो भविष्य में चारागाह भूमि समाप्त हो जाएगी। अतः है सरकार से निवेदन है की अतिक्रमणियों पर उचित कार्रवाई करी जाए। उच्च न्यायालय ने पहले से आदेश दे रखे हैं। चारागाह भूमि पर जहां भी अतिक्रमण है। उनको हटाया जाए सरकार से निवेदन है कि चारागाह भूमि को संरक्षण प्रदान किया जाए अगर समय रहते हुए कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान मौजूद रहे किसान नेता सुरेंद्र सोहु, शाहरुख खान गोडीया बड़ा, गोवर्धन कुल्हरी, अशोक गोदारा, सतपाल खटकड़, विजयपाल मील, महेश कड़वासरा, कर्मवीर धायल, विकास सैनी, श्याम सिंह गोरास, बाबूलाल बागडोदा, सरवर खा क़ायमसर, सुभाष सोहु, महेंद्र ज्याणी फदनपुरा, सीताराम जेठू, शाहरुख फतेहपुर अनेक लोग मौजूद रहे।