इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू आयोजित करेगी सम्मान समारोह
इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू आयोजित करेगी सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशन इंस्टिट्यूट उस्मानाबाद कॉलोनी में इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी की आम बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता भँवर खान रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी ने की बैठक में कौम से जुड़े हुए अहम मसलों पर सार्थक चर्चा की गई। इसके अलावा, मुख्य एजेंडा होनहार बच्चों ( 10th और 12th के स्टूडेंट्स, 2025 ) के लिए आयोजित किए जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह पर, विस्तृत विचार विमर्श किया गया। उक्त समारोह 27 जुलाई, 2025, रविवार को आयोजित किया जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सम्मानित होने वाले बच्चों के लिए Crieteria तय करने का निर्णय, इस हेतु गठित कमेटी और अयूब खान आर पी एस द्वारा लिया जाएगा। बैठक में निम्न सदस्य सामील हुए और अपने अपने विचार रखे । बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। आगामी मीटिंग 20 जुलाई 2025 को आयोजित किए जाने की सहमति हुई। डॉक्टर एफ एच गोरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सफल संचालन मोहम्मद आरिफ खान प्रिन्सिपल द्वारा किया गया।
इस बैठक में शौकत अली खान झारिया पूर्व एडिशनल कमिश्नर सेल्स टैक्स, डॉक्टर एफ एच गोरी वरिष्ठ फिजिशियन, नूर मोहम्मद खान रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर आबकारी, मोहम्मद अयूब खान रिटायर्ड एडिशनल एसपी, मोहम्मद आरिफ खान प्रिन्सिपल, मेनूदिन खान चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर रेलवे, हबीब खान, रशीद खान शिक्षा विद, सलीम खान दिलावर खानी, अध्यापक आरिफ खान, अनीस खान, मोहम्मद सदिक खान अध्यापक, रमजान मोहम्मद खान अध्यापक, सलीम खान, मोहसिन खान, मोहम्मद वसीम अली अध्यापक और आसिफ़ खान उपस्थिति हुए।