गोरी गोपाल उपचार शाला का कल होगा शुभारंभ, बेसहारा पशुओं को मिलेगा नया आश्रय
श्योपुरा के भगवाना जोड़ में तैयार की गई है उपचारशाला, संत राम दास करेंगे लोकार्पण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : श्योपुरा क्षेत्र के भगवाना जोड़ में स्थित गोरी गोपाल उपचार शाला का उद्घाटन आगामी कल प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर दो जांटी बालाजी के महंत राम दास महाराज के कर-कमलों द्वारा उपचार शाला का लोकार्पण किया जाएगा। अंकित वर्मा, जो कि एक सक्रिय गोरक्षक हैं, ने बताया कि इस उपचार शाला का उद्देश्य सड़क पर बेसहारा घूमने वाले, घायल, बीमार अथवा उपेक्षित पशुओं की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि यहां पशुओं के इलाज, देखभाल और पुनर्वास की समुचित व्यवस्था की गई है। इस उपचारशाला में अनुभवी पशुसेवकों और स्थानीय गोरक्षकों की सहायता से सभी प्रकार के पशुओं को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह प्रयास न केवल बेसहारा जानवरों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि स्थानीय समाज में पशुप्रेम और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, गोरक्षा संगठनों के प्रतिनिधियों तथा पशुप्रेमियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और आयोजन स्थल को गौसेवा की भावना से सजाया गया है।