सरदारशहर में पिकअप की टक्कर से टूटे बिजली के पोल:30 घरों की बिजली गुल, लोगों ने दी बिजली विभाग कार्यालय के घेराव की चेतावनी
सरदारशहर में पिकअप की टक्कर से टूटे बिजली के पोल:30 घरों की बिजली गुल, लोगों ने दी बिजली विभाग कार्यालय के घेराव की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर के वार्ड 27 में स्थित उमरा मस्जिद के पास एक गंभीर घटना सामने आई है। शनिवार को एक अज्ञात पिकअप चालक ने दो बिजली के पोलों को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रेम प्रकाश और सुगरा बानो के घरों के सामने लगे बिजली के पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना के कारण पिछले दो दिनों से लगभग 30 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित है। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन कर समस्या से अवगत कराया। हालांकि, विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिस्थिति से नाराज होकर रविवार को वार्ड के निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड के प्रतिनिधि सोनू रेगर ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो सभी वार्डवासी मिलकर बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल आश्वासन देकर टाल रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में सोनू रेगर, द्रोपदी, मंजू, भंवरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।