सीकर में एडमिशन के 3 दिन बाद NEET-स्टूडेंट का सुसाइड:हॉस्टल में बेडशीट से फंदा बनाकर पंखे से लटका, एक ही दिन कोचिंग गया था
सीकर में एडमिशन के 3 दिन बाद NEET-स्टूडेंट का सुसाइड:हॉस्टल में बेडशीट से फंदा बनाकर पंखे से लटका, एक ही दिन कोचिंग गया था

सीकर : सीकर में नीट स्टूडेंट ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्र ने 9 जुलाई को ही सीकर की एक कोचिंग में एडमिशन लिया था। वो एक दिन ही कोचिंग गया था। शनिवार शाम करीब 7.30 बजे वह उद्योग नगर थाना क्षेत्र के हॉस्टल के कमरे पंखे से लटका मिला। बालोतरा के रहने वाले छात्र का शव रविवार सुबह परिवार को सौंप दिया गया।
कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
उद्योग नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर रोहिताश ने बताया कि दिनेश कुमार (20) पुत्र मिश्राराम पटेल, समदड़ी (बालोतरा जिला) का रहने वाला था। सूर्य नगर इलाके में स्थित प्राइवेट हॉस्टल में उसने सुसाइड कर लिया। हालांकि, उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दिनेश 10 जुलाई को ही इस हॉस्टल में रहने आया था। जानकारी के अनुसार वो कोचिंग भी एक ही दिन गया था। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है।