[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में तीसरी मंजिल पर लटका मिला शव:परिजन बोले- मारकर रस्सी से लटकाया; एक महीने पहले छोटी भाई की शादी करवाई थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में तीसरी मंजिल पर लटका मिला शव:परिजन बोले- मारकर रस्सी से लटकाया; एक महीने पहले छोटी भाई की शादी करवाई थी

सीकर में तीसरी मंजिल पर लटका मिला शव:परिजन बोले- मारकर रस्सी से लटकाया; एक महीने पहले छोटी भाई की शादी करवाई थी

सीकर : सीकर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके घर से करीब 1 किलोमीटर दूर निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रस्सी से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक को किसी ने मारकर रस्सी से लटकाया है। सदर थाना पुलिस युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसके हॉस्पिटल लेकर पहुंची है। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। युवक शनिवार शाम 7.30 बजे से घर से निकला था। 1 महीने पहले ही उसने अपने छोटे भाई की शादी की थी। घटना सदर थाना इलाके के नानी गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव के सरपंच ने परिवार को सुचना दी

सदर पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल का कहा- नंदलाल सोलंकी (30) पुत्र राजकुमार सोलंकी निवासी नानी गांव है। जो मजदूरी का काम करता है। बीती रात करीब 7:30 बजे वह घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसके नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। आज सुबह नंदलाल के परिजनों को गांव के सरपंच मोहनलाल बाजिया ने सूचना दी कि घर से करीब 1 किलोमीटर दूर निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर नंदलाल का शव रस्सी से लटका है। इसके बाद परिजन वहां पर पहुंचे।

निर्माणाधीन बिल्डिंग में युवक का शव लटका मिला

नंदलाल के भाई गोपाल और अक्षय ने बताया कि उनके भाई के गले में जो रस्सी थी, वह ऊपर आरसीसी कॉलम से बंधी हुई थी। ऐसे में उन्हें आशंका है कि उनके भाई की किसी ने हत्या करके सुसाइड का रूप देने के लिए बिल्डिंग में लटकाया हो। गोपाल और अक्षय के मुताबिक उनके भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था। तीन बेटियों के पिता नंदलाल कंस्ट्रक्शन साइट्स पर शेटरिंग लगाने का काम करता था। करीब 1 महीने पहले ही उसने अपने छोटे भाई अक्षय की शादी की थी। परिजनों का कहना है कि मामले में पूरी जांच होनी चाहिए।

Related Articles