[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 6 किलो डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार:जयपुर से खरीदकर लाया था, पुलिस ने नवलगढ़ पुलिया के पास पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 6 किलो डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार:जयपुर से खरीदकर लाया था, पुलिस ने नवलगढ़ पुलिया के पास पकड़ा

सीकर में 6 किलो डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार:जयपुर से खरीदकर लाया था, पुलिस ने नवलगढ़ पुलिया के पास पकड़ा

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने बीती रात एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने नवलगढ़ पुलिया के पास से तस्कर को 6 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के अनुसार- एजुकेशन सिटी सीकर में नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीती रात नवलगढ़ पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नवलगढ़ पुलिया के पास संदिग्ध युवक खड़ा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 6.156 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला। ऐसे में आरोपी शंकरराम गुर्जर(27) पुत्र श्योपाल गुर्जर निवासी देवपुरा बणी को गिरफ्तार करके उससे डोडा पोस्त जब्त किया गया।

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह जयपुर से डोडा पोस्त लेकर आया था। जो इसे अपने गांव लेकर जा रहा था। फिलहाल अब इस मामले की जांच गोकुलपुरा थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल करेगी। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल मामराज और सुनील कुमार की अहम भूमिका रही।

Related Articles