नीमकाथाना में अतिक्रमण का मलबा सड़क पर डाला:4 महीने से कई गांवों का संपर्क टूटा, वाहन और पैदल यात्री भी नहीं निकल पा रहे
नीमकाथाना में अतिक्रमण का मलबा सड़क पर डाला:4 महीने से कई गांवों का संपर्क टूटा, वाहन और पैदल यात्री भी नहीं निकल पा रहे

नीमकाथाना : नीमकाथाना में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का मलबा सड़क पर डालने से स्थिति विकट हो गई है। तिवाड़ी का बास गांव का उदयपुरवाटी, कोटड़ी गांव और खंडेला से सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है। चार महीने पहले प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर तिवाड़ी का बास में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान निकला मलबा कोटड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के घरों के सामने डाल दिया गया। मौजूदा सीमेंटेड रोड पर तीन फीट तक चिकनी मिट्टी और मलबा डाल दिया गया।
इस कारण लगभग 600 मीटर सड़क बदहाल हो गई है। पिछले चार महीने से न केवल वाहन, बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी महेश कुमार के अनुसार, यदि कोई वाहन या व्यक्ति गलती से इस रास्ते पर आ जाता है, तो वह दलदल में फंस जाता है। उसे निकालने के लिए क्रेन या अन्य वाहनों की मदद लेनी पड़ती है। नरसिंहपुरी की सरपंच रेणु वर्मा ने बताया कि जब वे कीचड़ की समस्या को हल करने के लिए मिट्टी और मलबे पर कंकड़ और मुरम डालने पहुंचीं, तो कुछ लोगों ने विरोध किया और समाधान में बाधा डाली। इस कारण समस्या अब तक बनी हुई है।